Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
11 June 2025   bharatiya digital news Admin Desk



यूपीएसआईएफएस (UPSIFS) में समर इंटर्नशिप का शुभारम्भ

यूपीएसआईएफएस में कैरियर के लिए विभिन्न पहलुओं पर बेहतर अवसर: डॉ जी के गोस्वामी

संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर, UP (INDIA): उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में एनसीआर दिल्ली, उत्तराखंड, चेन्नई, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए हुए लगभग 50 छात्र-छात्राओं का समर इंटर्नशिप कोर्स प्रारंभ किया गया । संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ जी के गोस्वामी ने समर इंटर्नशिप कोर्स का शुभारंभ किया । 

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेज से आए हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यूपीएसआईएफएस को इंटर्नशिप हेतु चयन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि यूपीएसआईएफएस में करियर के लिए विभिन्न पहलुओं पर बेहतर अवसर है क्योंकि आज का समय टेक्नालोजी का समय है जिसने भी इसमे शिथिलता बरती वो काफी पीछे छूट जायेगा। 

निदेशक डॉ गोस्वामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमारे जीवन में फाइव ई  का बहुत महत्व है। उन्होंने फाइव ई (इंगेज, एक्सप्लोर, एक्सप्लेन,एलाबोरेट और इवैल्यूएट) को परिभाषित करते हुए इसके सार को समझाया । छात्र-छात्राओं का यह इंटर्नशिप एक माह के लिए आयोजित किया गया है। 

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा ने छात्र-छात्राओं को संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया उन्होंने संस्थान में इंटर्नशिप के उद्देश्य और इंटर्नशिप मैं विविध विषयों के  टाइम टेबल के बारे में भी छात्रो को विस्तृत रूप से बताया । इस अवसर पर यूपीएसआईएफएस के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजिब मुखर्जी , अतुल यादव प्रशिक्षण समन्वयक विवेक कुमार, सहित विभिन्न कोर्स के फैकल्टीज डॉ अरुण खत्री, डॉ अजीत कुमार, डॉ नेहा, डॉ सपना शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva